instagram se paise kaise kamaye in hindi 2022 मे?

instagram se paise kaise kamaye in hindi 2022 मे?
दोस्तों अगर आप भी इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं हिंदी में जानना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही आर्टिकल पढ़ रहे हैं हम आपको इस आर्टिकल में विस्तार से बताएंगे की इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए जाते हैं आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर कोई ऑनलाइन काम करके अच्छा खासा पैसा कमा रहा है वैसे में तो बहुत सारे सोशल मीडिया Platform से पैसे कमाए जा सकते हैं लेकिन पिछले कुछ सालों में इंस्टाग्राम पैसे कमाने में काफी ज्यादा Grow किया है और तेजी से Grow कर रहा है 
आइये आज जानते हैं Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2022 में नया तरीका? आज के डिजिटल समय में अधिकतर लोग सोशल मीडिया से लाखों रूपए कमा रहे है। आपने भी सुना होगा या आप भी सोशल मीडिया से पैसे कमा रहे होंगे। आज के समय में बहुत से ऐसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जो आपको पैसे कमाने का मौका देते है, जैसे फेसबुक यूट्यूब व्हाट्सएप अमेज़न जिनका यूज़ करके आप महीने का लाखों रुपये कमा सकते है। आज हम आपको इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए ये बतायंगे। आपको बता दे इंस्टाग्राम बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप है। जिसका यूज़ करके आप लाखों रूपये महीना कमा सकते है। 

Instagram Se Paise Kaise Kamaye

आपको बता दे कि इंस्टाग्राम की स्थापना 6 अक्टूबर 2010 को की गई थी। इंस्टाग्राम के संस्थापक Kevin Systrom है। इंस्टाग्राम के फेमस होने के बाद Facebook के मालिक मार्क ज़ुकरबर्क ने इसे नवंबर 2010 में 1 Billion $ देकर खरीद लिया था। इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना पड़ेगा। आपको डेली पोस्ट पब्लिश करना पड़ेगी। आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के फॉलोअर्स बढ़ाने पड़ेंगे। हम कुछ तरीके बता रहे है जिनका यूज़ करके आप घर बैठे Instagram से पैसे कमा सकते है अब सही तरीके नीचे देख सकते है।

1. Affiliate Marketing से
2. दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके
3. Product को बेचकर
4. Instagram Accounts को बेचकर
5. दूसरे के Brand को Promote करके
6. किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके


1. Affiliate Marketing से 

आप Affiliate Marketing के द्वारा भी पैसा कमा सकते है जिसमे आपको उनके प्रोडक्ट को बेचना होगा जिसमे से आपको कमीशन मिलेंगे आपको affiliate maketing करने के लिए कंपनी के Affiliate Programs से जुड़ना होगा। इसके बाद कंपनी की तरफ से आपको एक लिंक दी जाती है अगर कोई व्यक्ति उस लिंक से समान खरीदता है तो आपको पैसे मिलते हैं। आप Amazon के Affiliate Program से जुड़ सकते हैं। और वहां से अपने अकाउंट से सम्बन्धित किसी प्रोडक्ट को उठाकर अपने इंस्टाग्राम पेज पर बेच सकते हैं। 
लेकिन Amazon Affiliate Program बहुत कम कमीशन देता है तो इसके अलावा आपको ज्यादा पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कमीशन वाले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होगा 
तो अगर आप ज्यादा कमीशन वाले एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना चाहते हैं तू इसके ऊपर मैंने पहले ही पोस्ट लिख रखा है नीचे लिंक मिल जाएगा आपको आप उस पर क्लिक करके एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए जान सकते हैं और आप ज्यादा कमीशन वाले एक्सीडेंट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं
आप इस लिंक पर क्लिक करके इस आर्टिकल को पढ़कर आप जान सकते हैं
और अगर आपको नहीं पता है कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है तो इसके ऊपर भी मैंने पोस्ट बनाया है उसका भी नहीं कि नीचे आपको मिल जाएगा आप उस पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं

2. दूसरे के Instagram Accounts को प्रोमोट करके 

Instagram पर हर कोई Famous होना चाहता है, आप दूसरे का Instagram accounts को promote करके उनसे पैसे ले सकते हैं। जब आपके अच्छे खासे followers हो जाएंगे तब आपसे काफी लोग contact करेंगे और आपको अपने अकाउंट को Promote करने के लिए अच्छी रकम देंगे। आप लोगों को बताने के लिए कि आप अकाउंट promotion को accept करते हैं, अपने पेज के Highlights के सेक्शन में भी डाल सकते हैं। आप एक Promotion का 10 से $20 तक चार्ज ले सकते हैं। 

3. Product को बेचकर

यदि आपके पास कोई Business है जिसमे आप Product बेचते है तो Instagram की मदद से आप उनका प्रमोशन कर सकते है। इसके लिए आपको अपने प्रोडक्ट के PHOTO या VIDEO को SHARE करना है तथा उस प्रोडक्ट की पूरी DETAILS नीचे CAPTION में लिख देनी है जिससे जो व्यक्ति उस वस्तु को खरीदना चाहेगा तो वह आपसे सीधा CONTACT कर लेगा।

4. Instagram Accounts को बेचकर

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में फॉलोअर्स ज्यादा है तो आप अपना अकाउंट सेल करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में ज्यादा फॉलोअर्स तथा लोगों का engagement ज्यादा होना चाहिए अगर यह दोनों नहीं होगी तो आपका अकाउंट कोई भी नहीं खरीदेगा ज्यादा फॉलोअर तथा engagement होने के वजह से लोग अपने ब्रांड तथा प्रोडक्ट का अच्छे से मार्केटिंग कर सकते हैं इस तरह आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट सेल करके भी पैसा कमा सकते हैं।

5. दूसरे के Brand को Promote करके

अगर आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को किसी अच्छे NICHE में GROW करते हैं तो बड़ी बड़ी कंपनियां या फिर BRANDS अपने प्रोडक्ट्स को आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्रमोट करते हैं, और एक पोस्ट के अच्छे खासे पैसे भी देते हैं।


6. किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को Manage करके

अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट को अच्छे चला लेते हैं तो आप दूसरे के ब्रांड के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके पैसे कमा सकते हैं। इस के लिए आपको बड़े बड़े ब्रांड्स से कांटेक्ट करना होगा इस तरह आप किसी के इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करके भी पैसे कमा सकते है


तो दोस्तों अब आप जान गए होंगे कि Instagram Se Paise Kaise Kamaye in Hindi 2022 में? हमने आपको इंस्टाग्राम के बारे में सारी जानकारी दी है की आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम पर Followers कैसे बड़ा सकते है। उम्मीद है की आपको इस आर्टिकल में सारी जानकारी मिल गई होगी।

instagram se paise kaise kamaye in hindi 2022 म
इंस्टाग्राम अकाउंट
paise kaise kamaye
पैसा कैसे कमाए
instagram se paise kaise kamaye?
पैसे कैसे कमाए
insta paisa
paise kaise kamaye in hindi
online income kaise kare


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ