Affiliate Marketing क्या है और कैसे शरू करे

दोस्तो आज Technology के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ चुके है। अब आप internet की मदद से घर बैठ पैसे कमा सकते है। बहुत सारे लोगो को अभी तक internet से पैसा कमाने के बारे में नही पता और कुछ लोगो का माना है कि internet से ज्यादा पैसा नही कमाया जा सकते। इसलिए आज हम आपको affiliate marketing के बारे में बताने वाले है जिसे आप हजारों नही बल्कि लाखों रुपये कमा सकते है।

 
आज internet की मदद से पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके है। जिसमे से Top 1 पैसा कमाने के तरीको के बारे में हम आपको पहले ही बता चुके है।

परन्तु affiliate marketing से ज्यादा पैसे कमाने वाला और कोई दूसरा तरीका नही है। इसकी मदत से आप जितने चाहो उतने पैसे कमा सकते है और यह बिल्कुल सच है। क्योंकि बहुत सारे लोगो ऐसा कर रहे है।

what is affiliate marketing hindi

 
affiliate marketing बहुत आसान है क्योंकि इसे हर वह व्यक्ति कर सकता है जो व्यक्ति internet का इस्तेमाल करता है। affiliate marketing ख़ासकर उन blogger के लिए भी एक बेहतर option है जिनका blog google adsense से approved नही हो पाता है। वह आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।

जो लोग affiliate marketing का इस्तेमाल करते है। वह इसे google adsense से भी बेहतर मानते है। क्योंकि इसे होने वाली earning google adsense से ज्यादा होता है।


 
affiliate marketing क्या है और इसे कैसे शुरू करें। इस बारे में आज हम आपको पूरी जानकारी देने वाले है। अगर आप affiliate marketing के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को ध्यान से पढ़ें।



Content Show

Affiliate Marketing क्या है
Online समान बेचने वाली बहुत सारी कंपनियां affiliate Program चलती है। जैसे amazon, flipkart, sanpdeal, clickbank, ebay, etc इन affiliate Program को join करके कोई भी व्यक्ति उस website के किसी भी समान को बेच सकता है। जिसके बाद उसको Commission मिलता है। यह commission अलग-अलग Product का अलग-अलग होता है। इसी Process को affiliate marketing कहते है।


लेकिन यह सब कंपनियां बहुत ही कम कमीशन देती हैं हैं लेकिन जो आज मैं जिस कंपनी के बारे में बताऊंगा वह कंपनी आपको 90% कमीशन देगी


तो सबसे पहले हम जानते हैं कि एफिलिएट मार्केटिंग का प्रोडक्ट किस प्रकार होता है


देखिए इसलिए मार्केटिंग का प्रोडक्ट है दो प्रकार का होता है जो कि यह सब कंपनियां जैसे कि अमेजॉन फ्लिपकार्ट इन सब कंपनियों की फिजिकल प्रोडक्ट होते हैं इसलिए यह बहुत ही कम कमीशन प्रोवाइड करती हैं
लेकिन जिस कंपनी के बारे में मैं बताने वाला था उस कंपनी का नाम है लीड्स ग्रुप और इस कंपनी का प्रोडक्ट डिजिटल प्रोडक्ट होता है इसीलिए यहां ज्यादा कमीशन प्रोवाइड करती है


तो दोस्तों आज मैं इसी कंपनी के बारे में आपको बताने वाला हूं कि आप इस कंपनी में कैसे ज्वाइन हो सकते हैं और आप प्रोडक्ट को प्रमोट करके कैसे 90% कमीशन ले सकते हैं

जरूरी बातें







एफिलिएट मार्केटिंग प्रोडक्ट प्रमोट कैसे करें?

एफिलिएट मार्केटिंग का डिजिटल प्रोडक्ट कहां पर प्रमोट करें तो इस प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप सोशल मीडिया पर कहीं भी कर सकते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम फेसबुक यूट्यूब लिंकडइन पर कहीं भी कर सकते हैं


तो दोस्तों यह रहा हमारा एफिलिएट मार्केटिंग का 40 डेज का स्क्रीनशॉट
 तो अगर आप भी एक्शन मार्केटिंग स्टार्ट करके उससे ज्यादा से ज्यादा पैसा अरुण करना चाहते हैं तो जाइए मुझे इंस्टाग्राम पर फॉलो करिए और मुझे डैम करिए मैं वहां पर आपको अच्छे से बताऊंगा IG  @digitalatul06 DM Now 


तो दोस्त उम्मीद करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पढ़कर काफी ज्यादा फायदा हुआ होगा और आप भी अपनी लाइफ में कुछ बड़ा करना चाहते हैं तो अगर आप भी मेरी तरह इतना परेशान करना चाहते हैं तो मुझे डीएम जरूर करना फिर मिलते हैं किसी ने आर्टिकल मैं तब तक के लिए धन्यवाद







एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ