शेयर बाजार में कमाई करने के लिए उपलब्ध विकल्प (Option to make Money in Stock Market) :

 आप शेयर मार्केट से कई तरह से पैसा कमा सकते है , जैसे 


1.Long term investment कर के | इसमें आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर कुछ सालो तक होल्ड कर के पैसा बना सकते है | 
2.Short trem investment कर के | इसमें आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीद कर एक दिन,एक सप्ताह ,एक महीना तक होल्ड कर के पैसा कमा सकते है |

हम आपको Short trem investment के बारे में जानकारी देंगे | जिस से आप कम समय में पैसा कमा सकते है |

 . निवेश (डिलेवरी पर ट्रेडिंग) |

. स्पेक्युलेशन (Intraday और डेरिवेटिव्स पोजिशन) |

. हेजिंग और आर्बिट्राज |

. मार्जिन फंडिंग |

. डिविडेंड की आय |

निवेश (Investment) :

जो लोग कुछ दिन या महीने या कुछ वर्ष शेयर्स वैसे ही रखने के लिए तैयार होते है उन्हे यह डिलेवरी लेनी पड़ती है शेयर दलाल के पास से शेयर खरीदने के बाद वह शेयर उनके डीमेट अकाउंट में जमा होता है | अब वह इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप में होते है और आपको उनका मासिक स्टेटमेंट या त्रैमासिक जो आपने निश्चित किया है उस प्रकार से मिलता है | आपको अपने खाते में बचे बैलेंस शेयर की जानकारी दी जाती है यह विकल्प उन लोगों के लिए होता है जिन्हे स्वयं के पास कितनी रकम है उसके रिजल्ट में अच्छे शेयर्स खरीदकर रखने होते हैं |

जैसे :

आगे समझ सके उस तरह से डिलेवरी लेना नही भूलना चाहिए | हम कोई बीज बोते हैं और उसकी अच्छी देख भाल की तो आगे चल कर हमे अच्छा मिलता है | ठीक इसी तरह ही हम शेयर्स के विषय में भी बात करते है जिस तरह से पेड़ पर लगे फल का उपयोग ठीक समय के पहले नहीं करते है , जब उस पेड़ पे लगे फल का समय आता है तब हम उस फल का उपयोग करते है ,यदि हम ठीक समय आने पर भी उस फल का उपयोग न करें तो वह सड़ जाता है ,  ठीक वैसे ही हमे डिलेवरी में से मिलने वाले फायदे को ठीक समय पर जमा कर लेना सीखना चाहिए |

डिलेवरी लिए शेयर का योग्य ट्रेडिंग हुआ तो दीर्घ समय में अच्छा फायदा मिलने की संभावना होती है | जो सामान घर में पड़ा है उसका ज्यादा फायदा लेने के लिए बी.टी.एस.टी. और एस.टी.बी.टी. का उपयोग किया जा सकता है |


स्पेक्युलेशन (Speculation) :

शेयर मार्केट में स्पेक्युलेशन का मतलब ट्रेडिंग से होता है यह intraday या डेरिवेटिव्स पोजिशन ले कर किया किया जाता है |


डे ट्रेडिंग - (Day Trading - Intraday) :


Intraday Trading में किसी भी दिन शेयर्स की लें दें कर के फायदा या नुकसान बुक किया जाता है | उसमे डिलेवरी नहीं ली जाती |

इसका मुख्य हेतु दैनिक उतार चढ़ाव का फायदा लेना होता है और यह कालवधि एक दिन के लिए ही सीमित हो तो उसे intraday कहा जाता है | सही अभ्यास और intraday chart की मदद से ट्रेडिंग की गई तो फायदेमंद हो सकता हैं | बाकी कैसे भी आड़धड़ लेन देन किया तो वह जुगार होता है |


Intraday Trading में फायद या नुकसान बाजार बंद होने से पहले ही बुक किया जाता है | नुकसान होता हो तो उस से बचने के लिए गिनती डिलेवरी लेने की भूल नही करनी चाहिए | इस गलती के विषय में आगे विस्तार से चर्चा करेंगे | Intraday नुकसान से बचने के लिए गिनती से डिलेवरी कभी भ नहीं लेनी चाहिए | पर दुर्भाग्य  यह है कि ज्यादातर लोग नुकसान होने पर उसे से बचा जा सके इस विचार से डिलेवरी लेते है | जो किसी भी हालत में फायदेमंद नही होता हैं | अपने पास के शेयर्स वैस ही जमाकर रखना शाक्य न हो तो आपको होने वाला नुकसान बढ़ने की संभावना होती है | 


डेरिवेटिव्स स्पेक्युलेशन (Derivatiives - Speculation ):


Derivatives एक ऐसा आर्थिक साधन है जो विविध आर्थिक साधन जैसे कि Indicators , Index , commodities आदि के साथ जुड़ा हुआ है और जिस से विविध investment का विविध बाजार में ट्रेडिंग हो सकता है |
उसका मूल्य उसके मुख्य underline investment के भाव पर से निकाला जाता है प्रमुख रूप से दो प्रकार से derivatives होते है : फ्यूचर और ऑप्शंस |

फ्यूचर और ऑप्शंस के बारे में है अगले आर्टिकल में जानेंगे |


हेजिंग (Hedging) :


. बाजार जब गिरावट दर्शाता है तब अपने पोर्टफोलियो में जमा शेयर्स के भाव में होने वाली गिरावट के सामने सुरक्षा पाने के लिए ऑप्शंस और फ्यूचर जैसे बिकल्पो की मदद से प्रतिकारक पोजिशन ली जाती है उसे हेजिंग कहा जाता है |

.यह एक प्रकार के इंसोरेंस के समान है | जो खराब माहौल में आपके पोर्टफोलियो को सुरक्षित रखता है | हम माहौल को खराब होने से नही रोक सकते पर हेजिंग की मदद से हम इस परिस्थित के नकरात्मक परिणाम को आवश्यक कम कर सकते है |


नोट (Note) :


. हेजिंग से जिस प्रकार जोखिम कम होता है वैसे ही उसे समय के अनुसार सुलटाया नही गया तो होनेवाला फायदा भी अपने हाथ से निकलकर जा सकता है इसलिए ध्यान में रखना चाहिए कि हेजिंग पैसा कमाने का साधन नही है अगर ठीक तरह से अमल हुआ  तो उस शेयर्स में निवेश की गई रकम को आप सुरक्षित रख सकते है | कई अनुभवी पोर्टफोलियो मैनेज हेजिंग का नियमित उपयोग करते हुए नजर आते हैं | जिस से विपरित परिस्थत में उनका किया हुआ निवेश सुरक्षित होता है |



अगर आर्टिकल पसंद आया है तो लाइक और शेयर करें | अब हम अगले आर्टिकल में आगे की जानकारी देंगे |

ध्यानवाद (Thank you)

 





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ